गुरुवार, 13 मई 2010

अपने दिल के लिए

  • आजकल मनुष्य में  संवेदनशीलता बढ़ती जा रही है .वह हर बात दिल पे लेने लगा है .मम्मी ने डांट दिया तो चले जनाब सुसाइड करने ,प्रेमिका ने किसी दूसरे लड़के से हंस के बोल दिया तो डिप्रेशन में आ गये,नंबर कम आये तो फांसी लगा ली ,पति से झगडा हो गया तो बच्चों समेत देवी जी रेल की पटरी पे जा लेटी, आदि इत्यादि.............
  •  
  • चलिए संवेदनशील होना अच्छी बात है लेकिन एक बात मेरी भी मान लीजिये -----
  • जब भी भोजन करना हो उसके दस मिनट पहले अदरक के छोटे से टुकडे को सेंधा नमक में डूबा कर [थोड़ा ज्यादा मात्रा में ] अच्छी तरह से चबा लीजिये .दिन में कम से कम दो बार 
  •  
  • इसे अपने भोजन का आवश्यक अंग बना लीजिये ,आपका ह्रदय  मजबूत और स्वस्थ बना रहेगा  ,दिल से सम्बंधित कोई  बीमारी नहीं होगी और डिप्रेशन और दिल टूटने ,दिल दुखने से भी मुक्ति मिल जायेगी
  •  
  • किसी भी बीमारी के बारे में जानकारी के लिए आप बात भी कर सकते हैं
  • 9889478084